दाँतों में जीभ की तरह होना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- इस प्रकार विरोधियों या शत्रुओं से घिरे रहना जिस प्रकार जीभ दाँतों से घिरी रहती है।
प्रयोग- उस दिन वह व्यक्ति अपने विरोधियों के मध्य ऐसे घिरा हुआ था मानों जैसे दाँतों में जीभ रहती है।