अधर डुबोना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- चुस्की लेना, पान करना।
प्रयोग- एक बार की जली भाभी जहाँ छाछ को भी फूँक- फूकँकर पीना नहीं भूलती थी, वहीं पर ननद जले दूध के छालों की स्मृति को भूलभाल किसी अबोध शिशु के अधैर्य से फिर उबलते दूध के पात्र में अधर डूबो देती। (शिवानी)