दाँत काटी रोटी होना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- अत्यधिक घनिष्ठता होना, गहरा संग- साथ होना।
प्रयोग-
- जिससे वर्षों तक भ्रातृवत् प्रेम रह, जिससे दाँत काटी रोटी थी, उससे मैं इतना कठोर नहीं हो सकता था। -प्रेमचंद।
- कैबिनेट के मिनिस्ट्रों के साथ मेरी दाँत-काटी रोटी थी। -भगवत शरण उपाध्याय।