घाव हरा होना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- कष्ट या दु:ख की घड़ी याद आना और फलतः वही पुराना कष्ट या दु:ख अनुभूत करना।
प्रयोग- पाँचालों के राज्य में स्वयंबर के अवसर पर द्रौपदी ने मेरे स्वाभिमानी मन पर जो प्रहार किया था, उसका घाव अब भी ज्यों का त्यों ताजा था। (ओम शिवराज)