मन में बैठाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- अच्छी तरह समझा देना और उसे उसका अनुयायी बना देना।
प्रयोग- यह भ्रष्ट तत्त्वदर्शन का प्रतिफल है जिसने कर्मकांड के जादू की छड़ी से ईश्वर को उल्लू बनाकर उससे चाहे जो उचित-अनुचित करा लेने की बात भोली जनता के मन में बिठा दी। (अखंड ज्योति)