गले में चक्की का पात बाँधना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- इतना बड़ा दायित्व सौंपना, जिसका निर्वाह संभव न हो।
प्रयोग- तब इन्हें मालूम हुआ की पंडित सादिराम ने अपनी बेपरवाही से अपने बड़े लड़के के गले में कितना बड़ा चक्की का पात बाँध दिया है। ...(उपेन्द्रनाथ अश्क)