अपना घर समझना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है ।
अर्थ -अपने घर की तरह दुसरे के घर में रहना अर्थात् दूसरे के घर में किसी प्रकार की औपचारिकता न बरतना।
प्रयोग -मैंने तो सदा इस घर को अपना ही घर समझा है। भले ही आपने मुझे अपना समझा हो या न। (किरणबाला)