उफ तक नहीं करना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:12, 20 अप्रैल 2018 का अवतरण (Text replacement - "{{कहावत लोकोक्ति मुहावरे}}" to "{{कहावत लोकोक्ति मुहावरे}}{{कहावत लोकोक्ति मुहावरे2}}")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
उफ तक नहीं करना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है ।
अर्थ -कष्ट या व्यथा नाम मात्र को भी प्रकट न करना।
प्रयोग -
- आदमी तो वही है जो दिक्कतों के बावजूद मुँह से उफ तक न करे।-( श्रवणकुमार)
- उसे फटे-पुराने कपड़े भी पहनने पड़ते है कभी रात को भूखा भी सोना पड़ता है पर उसने कभी उफ न की।- (भषण वनमाली)