अधर में झूलना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- अनिश्चय की स्थिति में होना, द्विविधा में पड़ा रह जाना।
- न इधर के होना न उधर के, कोई पक्ष ग्रहण न करना अथवा किसी पक्ष द्वारा अपनाया न जाना।
प्रयोग- हमारा भाग्य इस समय अधर में झूल रहा हैं।