आँखें डबडबाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- आँखों में आँसू भर आना।
प्रयोग- शीशे के सामने जाकर वह बहुत देर तक अपने को देखती रही थी, अपने रुप को परखती रही थी' तब उसने अपना चेहरा पहली बार कुरुप और बेडौल लगा था आँखें डबडबा आई थी। - (कमेल्शर)