आँख फोड़ लेना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है ।
अर्थ -बहुत देर तक लगातार ऐसा बारिक या परिश्रमसाध्य काम करते रहना जिससे आँखों को बहुत कष्ट हो या या उन पर बहुत जोर पड़े।
प्रयोग -हमने ये आँखें पुस्तक की प्रमाणिकता तथा उसकी अध्ययन सामग्री की जाँच करते हुए लगातार पढ़कर फोड़ ली है।