आँख नीची कर लेना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- लज्जित होना या ऐसी स्थिति में ला देना कि कोई लज्जा, संकोच आदि के कारण स्वाभिमान-पूर्वक किसी की ओर न देख सकें।
प्रयोग- मुँह से यह बात निकालकर तुमने उनके सामने मेरी आँखें सदा के लिए नीची कर दीं।