आग लगाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- दो घरों, पक्षों, दलों आदि में बहुत बड़ा झगड़ा खड़ा करना जिससे वे परस्पर शत्रुवत् व्यवहार करने लगें।
- ऐसी बात कहना या काम करना जिससे कोई क्रोध से भड़क उठे।
प्रयोग-
- मामा ने जो आग लगा दी है वह मेरे बुझाए नहीं बुझ सकती। - (प्रेमचंद)
- एक तो ऐसे ही दिमाग गरम है, ऊपर से तू उलटा-सीधा बोलकर और भी आग लगा देती है। - (सरोजिनी वर्मा)