छाप डालना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- अपना प्रभाव दूसरे पर लक्षित कर दिखाना।
प्रयोग- लातिन ने सब बोलियों पर अपनी ऐसी छाप डाल दी कि न जाने कितने लातिन के शब्द आज भी यूरोप की सब बोलियों पर अपना सिक्का जमाए बैठे हैं। (सीताराम चतुर्वेदी)