अधर डुबोना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:18, 20 अप्रैल 2018 का अवतरण (Text replacement - "{{कहावत लोकोक्ति मुहावरे}}" to "{{कहावत लोकोक्ति मुहावरे}}{{कहावत लोकोक्ति मुहावरे2}}")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
अधर डुबोना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- चुस्की लेना, पान करना।
प्रयोग- एक बार की जली भाभी जहाँ छाछ को भी फूँक- फूकँकर पीना नहीं भूलती थी, वहीं पर ननद जले दूध के छालों की स्मृति को भूलभाल किसी अबोध शिशु के अधैर्य से फिर उबलते दूध के पात्र में अधर डूबो देती। (शिवानी)