आँखों के आगे अँधेरा छाना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:12, 20 अप्रैल 2018 का अवतरण (Text replacement - "{{कहावत लोकोक्ति मुहावरे}}" to "{{कहावत लोकोक्ति मुहावरे}}{{कहावत लोकोक्ति मुहावरे2}}")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
आँखों के आगे अँधेरा छाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- निराशा पूर्ण वातावरण या अंधकार-पूर्ण भविष्य प्रतीत होना।
- चक्कर आने, झाई पड़ने या कमज़ोर के कारण थोड़ी देर के लिए देखने की शक्ति खो बैठना।
प्रयोग- राशि वर्ष ठीक हो जाने पर जब लेने-देने की बातें होने लगतीं तब कृष्णचंद्र की आँखों लके सामने अँधेरा छा जाता था। - (प्रेमचंद)